
नमस्ते दोस्तो ! मेरा नाम नयन है, अब मेरी उम्र ३१ साल है पर बात तब की है जब मैं अट्ठारह साल का था। मैं दसवी में पढ़ रहा था।मेरे बाजू वाले घर में वीणा रहती थी। हमारा उनके यहाँ आना जाना तो था, थोड़ी मस्ती भी करता था पर गलत इरादे न उसके थे न मेरे थे।मुझे मेरे मामा के घर जाना था। गाँव का नाम बताना यहाँ ठीक नहीं होगा लेकिन रात भर का सफ़र था, वीणा को भी गाँव जाना था, उनके बच्चे छुट्टियों में गाँव गए...